विशिष्ट पोस्ट

Life Lessons

Life मे Result से ज्यादा Process important है क्योंकि Result आपके हाथ में नही लेकिन प्रोसेस है अगर प्रोसेस सही है तो रिजल्ट कभी ना कभी तो फे...

रविवार, 13 अक्टूबर 2024

Life Lessons

Life मे Result से ज्यादा Process important है क्योंकि Result आपके हाथ में नही लेकिन प्रोसेस है अगर प्रोसेस सही है तो रिजल्ट कभी ना कभी तो फेवर में होगा ... और एक समय के बाद रिजल्ट नहीं मिलता तो उसमें पछतावा नहीं होना चाहिए क्योंकि शायद आपके भाग्य कुछ और है और प्रोसेस के दौरान हर सिख हर चीज लाइफ एक्सपीरियंस है ....

सोमवार, 6 मार्च 2017

Shayri

वो न समझ पाएंगे के मैंने क्या खो दिया

अपने ही हाथों से अपने प्यार का गला घोंट दिया
खुद की बनायीं कस्ती को खुद ही डुबो दिया

वो न समझ पाएंगे के मैंने क्या खो दिया
😢

For me u r out of the world ...
Ur place can't  fill up by any one.

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

दर्द ए दिल ...Vol-1

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

आसमानों की होगी छत और प्यार की ईंटों से बना मकान होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

टिमटिमाते तारों से सजी होगी अपनी छत , कुछ अतरंग सा समां होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

तेरी हँसियों से गूँजता घर का हर कोना खुशनुमा होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

तेरी मेरी दुनिया का हर पल कुछ नया होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

खाएंगे प्यार की कसमें , जीवन भर साथ निभाने का वादा होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

रोपेंगे खुशियों के फूल अपनी प्यार की  क्यारी में
जिनसे महकता हमारा हर एक समां होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

छोडूंगा न तेरा हाथ जिंदगी भर , उम्र के ढलते दिनों में भी तुझे मेरा सहारा होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

हक़ीक़त तो न बन पाई मेरी ख्वाहिशें ,अब सपनों में ही इनका नजारा होगा

सोंचा था तेरी मेरी मोहब्बतों का एक छोटा सा जहाँ होगा
खूबसूरत सी इस दुनिया में तेरा मेरा एक आशियाँ होगा  ....2

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

छ.ग. पर्यटन की असीम संभावनाओं की ओर

क्यों  हमारा राज्य सिर्फ खनिज भंडारों के राजस्व पर आश्रित होने की कोशिश करता है हमारा राज्य पर्यटन की असीम संभावनाओं से पूर्ण है गौरव करने वाला इतिहास पृथक व् भव्य सांस्कृतिक पहचान  व् मनोरम, आँखों को सुकून व् शांति का अहसास देने वाले  प्राकृतिक धरोहरों से लदी पड़ी हमारी इस छ.ग. भूमि धरती में स्वर्ग के सामान है अगर हमारा राज्य चाहे तो धरती के गर्भ को बिना चीरे भी बहुतायत रोजगार व् बहुत सारा राजस्व प्रदान कर सकता है इस हरी भरी धरती की सुंदरता को नष्ट किये बिना भी हमारा राज्य विकास के शिखर पर पहुँच सकता है  थोड़े प्रयत्न की आवश्यकता जरूर है परंतु चाहें तो कुछ भी असंभव नहीं । मैं कोरबा से आता हूँ और खनन व् खान के दुष्प्रभाव  से भलीभांति भिज्ञ हुँ खनन के बाद जब आप धरती को देखते हैं तो ऐसा लगता है के किसी ने इसे छलनी कर दिया है मैं औद्योगिक विकास का विरोधी नहीं पर आपको वर्तमान वैश्विक दशा में ऐसा विकास चाहिए जो प्रकृति को ज्यादा प्रभावित किये बिना अच्छे परिणाम दे । यूरोप से प्रारम्भ हुई अंधाधुंध औद्योगिक क्रांति के दुष्प्रभाव को समझ आज वहीँ के लोगों द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा और वो विश्व में इसका नेतृत्व कर रहा है हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को भी कुछ ऐसा विकास देना चाहिए जिसमें उसे हमारे कृत्यों के लिए भुगतना न पड़े । छ. ग. को आवसश्यकता है ऐसे ही विकास की जो औद्योगिक व् खनन राजस्व से  विकास पर कम निर्भर हो । We have to Set a example for the other part of the world by doing that . आप दूसरों से बेहतर तब है जब चिंजो को साधारण तरीके से असाधारण रूप में पेश करें  । धरती में  ईश्वर के वरदान सा हमारा  छतीसगढ़ , अब कुछ हट के अतुल्य के साथ विश्वसनीय करने की जरुरत है ...

सोमवार, 9 जनवरी 2017

दास्ताँ ए दिल

आज के मौसम ने विरह ज्वर को कुछ इस अंदाज में जागृत किया।उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगा।


🌫🌧मेरे आंसू ही काफी है मेरा दिल का हाल बताने के लिए
उन पर मेरा प्यार,इकरार और तकरार जताने के लिए
ऐ शायर मुझे जरुरत नहीं तेरे लफ्जों की दास्ताँ-ए-प्यार सुनाने के लिए 🌹🔥【NK】




🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂  उस्से प्यार करता हुं बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
हमेशा साथ निभाने का था वादा बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरे दिल में बसती है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरे साँसों में समाई है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
इतने सालों का साथ बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरा प्यार था मेरी जान है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरी मुस्कुराहटों का राज है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरी आदत है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरे जख्मो की दवा है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरी वफ़ा है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
उसके साथ बिताए हर वो पल बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरा विस्वास मेरी उम्मीद है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरी प्यारी मेरी दुलारी है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरा ख्वाब मेरी दिन और रातें है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरी चैन मेरे दिल की धड़कन है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
मेरा सब कुछ है वो बताओ कैसे भूल जाऊँ उसे
तुमसे प्यार करता हूँ तुम्ही बताओ कैसे भूल जाऊँ तुम्हे......😪😪😪🍂🍂🍂【NK】

गुरुवार, 23 जून 2016

नमस्कार पाठकों
                      मेरा नाम निलेश कुमार है मै मूलतः कोरबा छत्तीसगढ़ से आता हूँ और मै सिविल सर्विसेज का विद्यार्थी हूँ।और मेरे इस पोस्ट का उद्देश्य अपने एरिया की समस्याओं को आपके सामने लाना है